लोग सपा के मेनिफेस्टो पर हंस रहे हैं बहुतों का कहना है कि ऐसी बेवकूफी पहले नहीं देखी. इन्टरनेट पर जिस भी जगह मेनिफेस्टो के बारे में पढ़ा तो उस टिप्पणी करने वालों ने गुस्सा नहीं हंसी का इजहार किया. सचमुच अमिताभ के छोटे भाई, अनिल अंबानी के दोस्त ने जो गुल खिलाया है उससे गुलगुली होती है.
लेकिन भाई जरा टेक्स्ट का सबटेक्स्ट पढ़ना सीखो. इस मेनिफेस्टो की अपील कहीं और ही है. जरा इसके प्रस्तावों पर गौर करते हैं. होली की भांग का नशा, चढ़ा हुआ है अब तक. बेचारे
होरी की भांग अब तक
ना उतरी भैया
- अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा बंद करेंगे. (यह देशभाषा प्यार है?)
तालिबान ने भी अफगानिस्तान में अंग्रेजी शिक्षा बंद करा दी थी हम करा देंगे तो अपन को कुछ खास वोट तो मिलेंगे. - सारे आफिसों में से अंग्रेजी गायब करा देंगे.
क्या चलायेंगे जनाब? उर्दू या हिंदी यह भी बता देते. - सारे कम्पयुटरों को आफिसों और शिक्षा स्थलों से गायब कर देंगे
वैसे भी ज्यादातर मदरसे कम्प्युटर क उपयोग नहीं करते (सिवाय उनके जहां समझदार लोग हैं). - सारे कृषि उपकरण बंद करा देंगे. ट्रेक्टर की जगह बैल चलायेंगे
बहुत अच्छे, इन बुलों से बुलशिट लेकर देश में बांटने में आसानी होगी - शेयर बाजार बंद कर देंगे
फिर अनिल अंबानी का क्या होगा? छोटा भाई नाराज हो जायेगा. - बड़े-बड़े वेतन पाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे
भाई देश में बस एक ही अमर अर्रे… अमीर आदमी चलेगा… और कौन अपने अमीर सिंह (भैया 7 मिलियन डालर की मिल्कियत वाला तो खुद को खुल्ले में कहते हैं अमीर सिंह जी) - मालें बंद करा देंगे
शुरुआत सहारा माल से कराओगे चाचा या बत्ती दे रहे हो? - सारी प्राइवेट कम्पनी में कम से कम मजदूरों के स्तर का वेतनमान करा देंगे
सही है इनकी सरकार बनी तो वैसे भी पूरे देश को यही वेतनमान नसीब होगा. - सारी महंगी शिक्षा बंद करा देंगे
वैसे भी देश में इंजीनियर, वैज्ञानिक, डाक्टर ज्यादा हो गये हैं. - पाकिस्तान और बांग्लादेश से दोस्ती बढ़ायेंगे
हमारे भविष्य के वोटर वहीं से तो आने हैं. है न अमीर सिंह जी? - सांप्रादायिक ताकतों पर वार कर आतंक को जड़ से मिटा देंगे
देश के सारे हिंदुओं को नष्ट कर दिया जाये तो किसके खिलाफ होगा आतंक? - बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे
रोजगार देने से ज्यादा आसान है. - वकीलों और व्यापारियों के लिये योजनायें बनायेंगे
वकीलों कि तो जरुरत पड़ेगी अगर यह सब कर दिया भैया, और व्यापारी जब आप उनका भरता बना दोगे तो भत्ता देना होगा न. - किसानों की समस्याओं पर ध्यान देंगे
देना, ध्यान देना बहुत समस्यायें मिलेंगी जब उनके ट्रेक्टर छीन कर, उनके कृषी उपकरण हथिया कर आप उन्हें आदिम युग में धकेल दोगे.
bahut dhardaar post-mortem kiya hai.
ReplyDeleteबहुत ही बेहतरीन तरीके से आपने इनकी खिंचाई की है.....किन्तु पढकर मन दुविधामय हो गया है कि आपके लिखे पर हंसा जाए या कि इन आदिमयुगीन लोगों की बुद्धि पे रोया जाए.
ReplyDeletesahi likha hai .. but is it a 1st April Joke ?? .. What a shame having such leaders ... I wonder how ppl like Amitabh Bacchan and Anil Ambani can support this guy ..
ReplyDeleteहा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा… और क्या कहूं… बेहतरीन विश्लेषण किया आपने…
ReplyDelete