दिल्ली पुलिस के इन्सपेक्टर मोहन चन्द्र शर्मा आज आतंकवादियों से मुकाबला करते हुये शहीद हो गये. वो इस एनकाउन्टर को आगे से लीड कर रहे थे, आतंकियों की संख्या और असले की फिक्र करे बिना भिड़ गये, और चार गोलियों झेलीं.
इस जाबांज सिपाही ने अब तक 35 आतंकवादियों को ढेर किया, और 85 आतंकियों को कानून के हाथों तक पहुंचाया. इनके बारे में कहते थे कि इन्हें आतंकियों को पकड़ने में महारत है.
ऐसे शानदार आफिसर का जाना दिल्ली और देश के लिये बड़ा दुख है.
हमीं जांनिसार हैं हिन्द के, हमीं दिलफिगार हैं हिन्द के
हमें पास महरो-वफा का है, उन्हें जान दे के दिखा दिया
(खलीक)
इन्हें नमन.
कुछ ज्यादा कह नहीं पा रहा. शब्द नहीं मिलते.
शहीद जांबाज को नमन एवं श्रृद्धांजलि!!!
ReplyDeleteshaheed jaanbaaj ko mera naman
ReplyDeleteइन्सपेक्टर मोहन चन्द्र शर्मा भारत के इतिहास में सदैव अमर रहेंगे। उन्हें भाव श्रद्धांजलि।
ReplyDeleteLets hope his family is taken care of by the Govt. Now, where r those bastard manvadhikar vaale ? wat do they say about the martyr's family's humanrights?
ReplyDeleteपूरे देश की आँखे नम है .....
ReplyDelete